India Vs Pakistan Cricket series, Javed Miyandad reacts on Big Issue| वनइंडिया हिंदी

2018-01-05 40

Javed Miyandad the former captain of Pakistani cricket team, says to Pakistani cricket board to forget about the matches and the series between India vs Pakistan. He asks Pakistani cricket board not to beg, BCCI to play bilateral series between India and Pakistan. Miyandad said all these while addressing the media and he also asked the Pakistan cricket board to concentrate on players performance. Cricket in Pakistan will never come to end if the Pakistani team doesn't plays match against India Miyandad added. To know more, watch video.

पाकिस्तानी खिलाड़ी व टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. मियाँदाद ने एक कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह सलाह दी है कि वो भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज के सपने देखना छोड़ दे और अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान दे. मियाँदाद ने कहा कि अगर भारत के साथ मैच नहीं होता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान में क्रिकेट ख़त्म हो जायेगा. पाकिस्तान में क्रिकेट बरकरार रहेगा और हर दिन बेहतर होगा. मियाँदाद ने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.